बैंगलोर

केएसआरटीसी बस स्टैंड पर लगाई बोतल क्रश मशीन

प्रबंध निदेशक ने किया उद्घाटन

बैंगलोरDec 06, 2019 / 06:40 pm

Yogesh Sharma

केएसआरटीसी बस स्टैंड पर लगाई बोतल क्रश मशीन

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक शिवयोगी सी कलासद ने शुक्रवार को कैम्पेगौड़ा बस स्टेशन पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाई गई बॉटल क्रशिंग मशीन का उद्घाटन किया। इससे बस स्टैंड परिसर में पुरानी पानी की खाली बोतलें नजर नहीं आएंगी और यात्री अपनी यात्रा खत्म करने के बाद बोतल को नष्ट कर सकेगा। यह मशीन एक दिन में ४५०० बोतलों को क्रश कर सकेगी। प्रति वर्ष १७.२ टन प्लास्टिक की बोतलों को नष्ट कर दाना बना सकेगी। मशीन की कीमत ४.३ लाख रुपए हैं।
इवस अवसर पर निगम की निदेशक कार्मिक एवं पर्यावरण कविता एस. मनिक्केरी, रघुराम, जॉन डिसूजा, रंगाप्रसाद, स्पर्श मसाला के निदेशक शिवप्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर केएसआरटीसी को रोलिंग शील्ड
विधानसौधा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने दी
बेंंगलूरु. कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) को सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में सर्वाधिक योगदान के लिए लगातार पांचवी बार सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर केएसआरटीसी को रोलिंग शील्ड प्रदान की गई है। शुक्रवार शाम को विधानसौधा के बंैक्वेट हॉल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री बी.एस. येडियुरप्पा ने केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक शिवयोगी सी कलासद को रोलिंग शील्ड प्रदान की। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ.रजनीश गोयल सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल बी.के.मुरली, ब्रिगेडियर रवि मुनीस्वामी, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज यादव उपस्थित थे।

Home / Bangalore / केएसआरटीसी बस स्टैंड पर लगाई बोतल क्रश मशीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.