scriptवाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नामकरण | bowring hospital names after former PM Atal Bihari Vajpayee | Patrika News

वाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नामकरण

locationबैंगलोरPublished: Nov 24, 2020 09:01:57 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल 152 वर्ष पुराना है और ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं सदी के अंत से विद्यार्थियों को मेडिकल की शिक्षा देता आ रहा है।

वाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नामकरण

बेंगलूरु. शिवाजी नगर के बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल (Bowring & Lady Curzon Hospital) परिसर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज व अनुसंधान केंद्र अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम से जाना जाएगा। अस्पताल के नाम को बदल अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कर दिया गया है। वर्ष 2018-19 में इस केंद्र की शुरुआत हुई थी।

चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने खुद नाम बदलने की सिफारिश की थी। जिसे स्वीकार करते हुए प्रदेश सरकार ने इस बाबत जरूरी आदेश जारी किए।

बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल 152 वर्ष पुराना है और ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं सदी के अंत से विद्यार्थियों को मेडिकल की शिक्षा देता आ रहा है।

मैसूरु के आयुक्त लेविन बेंटन बॉरिंग ने वर्ष 1868 में 104 बिस्तरों के साथ इसकी शुरुआत के समय इसका नाम बॉरिंग एंड लेडी कर्जन रखा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो