scriptbrachytherapy New hope for prostate cancer patients | ब्रैकीथेरेपी प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों को नई उम्मीद | Patrika News

ब्रैकीथेरेपी प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों को नई उम्मीद

locationबैंगलोरPublished: Feb 04, 2023 11:48:39 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

  • इस विधि से मुंह, जीभ, स्तन, बच्चेदानी, त्वचा (mouth, tongue, breast, uterus, skin cancer) आदि के कैंसर का इलाज भी संभव हुआ है।

ब्रैकीथेरेपी प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों को नई उम्मीद
ब्रैकीथेरेपी प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों को नई उम्मीद

प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer) का उपचार अब पहले से आसान और किफायती होगा। उपचार की सफलता दर बढ़ेगी। कैंसर रोग विशेषज्ञों के अनुसार बुजुर्ग ही नहीं बल्कि मध्यम आयु वर्ग के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। इस किफायती तकनीक से प्रोस्टेट कैंसर के विकिरण उपचार (radiation therapy) उपचार में बदलाव की उम्मीद है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.