script

रिश्वत लेते दो रंगे हाथ गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Sep 21, 2018 07:38:10 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

ग्राम पंचायत से कोई जवाब नहीं मिलने पर किसान ग्राम पंचायत कार्यालय गया

bribe

रिश्वत लेते दो रंगे हाथ गिरफ्तार

बेंगलूरु. हावेरी जिले के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अधिकारियों ने एक किसान से 1,500 रुपए रिश्वत लेते समय दोमबूर मत्तूर ग्राम पंचायत के लेखाधिकारी शरीफ साब राजे साब को गिरफ्तार किया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि सवणूर तहसील दोमबूर मत्तूर गांव के एक किसान ने न्यायालय के आदेशनुसार अपना नाम जमीन के आरटीसी में शामिल करने के लिए याचिका दाखिल की थी।
ग्राम पंचायत से कोई जवाब नहीं मिलने पर किसान ग्राम पंचायत कार्यालय गया। आरोपी शरीफ साब ने पहले पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की। फिर सौदा 1500 रुपयों में तय हुआ। गुरुवार शाम आरोपी को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया। सवणूर ग्रामीण पुलिस थाने मेंं मामला दर्ज कराया गया है।
महिला लिपिक गिरफ्तार

बागलकोट जिले के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अधिकारियोंं ने एक भूखंड के मालिक गिरीश से 5,000 रुपए रिश्वत लेते समय बागलकोट शहर विकास प्राधिकरण की द्वितीय श्रेणी की लिपिक कविता ज्योतिबा को गुरुवार शाम रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के अनुसार गिरीश ने अपने भूखंड को बेचने की योजना बनाई और प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए प्राधिकरण के कार्यालय में अर्जी दाखिल की थी। गिरीश ने अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने कार्यालय गया।
कविता ने पत्र देेने 5,000 रुपए की मांग की। गिरीश ने एटीएम से रुपए लाने के बहाने एसीबी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। प्राधिकरण के कार्यालय में रिश्वत लेते समय कविता को गिरफ्तार किया गया। कविता के खिलाफ बागलकोट टाउन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

तंजावुर व कोयंबटूर बस 24 सितंबर से
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य परिवहन निगम (केएसआर टीसी) बेंगलूरु से तंजावुर व बेंगलूरु से कोयंबटूर के लिए 24 सितंबर से स्लीपर बस सेवा शुरू करेगा। गैर वातानुकूलित श्रेणी की स्लीपर बस बेंगलूरु से रात्रि 9:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:15 बजे तंजावुर पहुंचेगी। वापसी में ये बस तंजावुर से रात्रि नौ बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5:45 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। किराया 625 रुपए प्रति यात्री रहेगा। बेंगलूरु से कोयम्बटूर के लिए बस रात्रि 11 बजे प्रस्थान करेगी व सुबह 6:30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। कोयम्बटूर से ये बस रात्रि 10:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:30 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। इस बस का किरया 580 रुपए प्रति यात्री होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो