scriptमहंगा पड़ बंक मारना, 4993 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित | bunking classes cost 4993 students an year | Patrika News

महंगा पड़ बंक मारना, 4993 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित

locationबैंगलोरPublished: Mar 04, 2020 08:29:07 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

1016 केंद्रों पर 6.80 लाख परीक्षार्थी

महंगा पड़ बंक मारना, 4993 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित

महंगा पड़ बंक मारना, 4993 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित

बेंगलूरु. प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1016 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है। प्रश्न पत्र किसी भी सूरत में लीक न हो इसकी पूरी व ठोस व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरे व मोशन सेंसर की मदद से प्रश्न पत्र कोषागार पर प्रशासन की निगरानी है।

परीक्षा केंद्र में स्मार्ट फोन और स्मार्ट घड़ी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण पाबंदी रही। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सभी जिला आयुक्त अपने कार्यालय से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बनाए हुए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास के फोटो कॉपी की सभी दुकानों को बंद रखा गया। इस बार छह लाख 80 हजार 498 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से पांच लाख 61 हजार 530 विद्यार्थी पहली बार परीक्षा दे रहे हैं। गुरुवार को तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, फ्रेंच, अरबी विषयों का पर्चा होगा।

75 फीसदी से कम उपस्थिति

कक्षा में 75 फीसदी से कम उपस्थिति के कारण 4993 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। प्री-यूनिवर्सिटी विभाग के अनुसार वार्षिक उपस्थिति में 25 फीसदी तक छूट देने का प्रावधान है। बावजूद इसके ये विद्यार्थी न्यूनतम उपस्थिति साबित नहीं कर सकें। एम. कनगवल्ली ने बताया कि ये विद्यार्थी पूरक परीक्षाओं में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। अगले वर्ष परीक्षा देने के लिए इन्हें नए सिरे से पंजीकरण कराना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो