बेंगलूरु. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस यात्रा की गारंटी अब बस कंडक्टरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। महिलाओं में इस गारंटी को लेकर भ्रम की स्थिति है जिसकी वजह से कई बार कंडक्टर से उनकी बहस भी हो जा रही है। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम स्टाफ एंड वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष एचवी अनंत सुब्बाराव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर योजना को शीघ्र लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार के वादे का हवाला देकर कई महिला यात्री किराया देने से इनकार कर रहे हैं और तकरार की स्थिति बन जाती है। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पांच गारंटी वादों में से एक, महिलाओं को शक्ति योजना के तहत नि:शुल्क बस यात्रा का वादा किया था। चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 224 विधानसभा सीटों में से 135 पर जीत दर्ज की थी।