scriptBus conductors are troubled by the guarantee of free bus travel | नि:शुल्क बस यात्रा की गारंटी से परेशान हो रहे बस कंडक्टर, जल्द लागू करने की मांग | Patrika News

नि:शुल्क बस यात्रा की गारंटी से परेशान हो रहे बस कंडक्टर, जल्द लागू करने की मांग

locationबैंगलोरPublished: May 25, 2023 08:50:35 pm

  • वादों को लेकर महिलाओं में भ्रम की स्थिति

ksrtc1.jpg
बेंगलूरु. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस यात्रा की गारंटी अब बस कंडक्टरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। महिलाओं में इस गारंटी को लेकर भ्रम की स्थिति है जिसकी वजह से कई बार कंडक्टर से उनकी बहस भी हो जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.