scriptतहसीलदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज | Case filed for abetment of suicide against Tehsildar | Patrika News

तहसीलदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

locationबैंगलोरPublished: Dec 10, 2019 08:01:54 pm

Submitted by:

Anis Hameed

वेतन रोके रखता था

बेंगलूरु.शिवमोग्गा जिले के होसा नगर तहसील में एनआरपुरा थाने में तहसीलदार श्रीधरमूर्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार गत शनिवार को होसा नगर के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के खाद्य निरीक्षक आईडी दत्तात्रेय ने आत्महत्या कर ली। दत्तात्रेय की पत्नी अनुसूया ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पति का पदोन्नति देकर होसा नगर तबादला किया गया था। दत्तात्रेय के खिलाफ २००३ में जाली अधिग्रहण पत्र देने का मामला न्यायालय में लंबित है। तहसीलदार श्रीधरमूर्ति हमेशा उसके पति का अपमान करता था और कुछ दिन पहले वेतन रोक दी। हर माह यही कहता कि सरकार की ओर से वेतन जारी नहीं हुआ है।शिकायत में अनुसूया ने बताया कि उसके दत्तात्रेय ने बेंगलूरु स्थित संबंधित कार्याल में जाकर वेतन रोकने का कारण जानना चाहा तो पता चला कि सरकार की ओर से उसका वेतन नहीं रोका जा रहा है। तहसीलार कार्यालय से पता चला कि श्रीधरमूर्ति ही अपने अधिकार का इस्तेमाल करके वेतन रोके रखता था।अनुसूया के अनुसार दत्तात्रेय ने पुत्री की शादी के लिए एक माह के अवकाश के लिए आवेदन दिया था। श्रीधरमूर्ति ने उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। दत्तात्रेय ने घर आकर यह बात बताई। फिर वह लापता हो गया और गत दिवस उसका शव मिला। एनआरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तहसीलदार कार्यालय जाकर कई कर्मचारियों से पूछताछ की और उनका बयान भी दर्ज किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो