scriptकर्नाटक में कोरोना के एवाइ-4.2 नए वेरिएंट के मामले बढ़े | Cases of AY-4.2 new variant of Corona increased in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में कोरोना के एवाइ-4.2 नए वेरिएंट के मामले बढ़े

locationबैंगलोरPublished: Oct 28, 2021 03:28:10 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

-विदेश से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य

New corona patient not found here for three days

New corona patient not found here for three days

बेंगलूरु. प्रदेश में कोरोना वायरस के एवाइ-4.2 वेरिएंट से संक्रमित हो चुके कुल मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह सबसे पहले दो मरीजों की पुष्टि की। शाम तक पांच और संक्रमितों की बात सामने आई।

स्वास्थ्य आयुक्त डी. रणदीप ने बताया कि सात में से तीन मरीज बेंगलूरु से हैं। शेष प्रदेश के अन्य जिलों से। कुछ मरीजों को भर्ती कर उपचार करने की जरूरत पड़ी।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड के नए मामले नियंत्रण में हैं। प्रसार को रोकने के लिए विदेश से पहुंचने वालों के लिए कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र अनिवार्य है। रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

रिपोर्ट को एयर सुविधा नामक पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। साथ में रिपोर्ट की सत्यता के बारे में भी शपथ पत्र देना होगा। हालांकि, क्वारंटाइन या अन्य कोई प्रतिबंध नहीं है।

केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक नौ देशों से आने वालों के लिए पहुंचने के बाद भी कोविड जांच अनिवार्य किया गया है।
कुछ देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के एवाइ-4.2 वेरिएंट को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार एहतियाती उपाय करेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो