scriptनकद 10 लाख रुपए जब्त, एक गिरफ्तार | Cash 10 lakh rupees seized, one arrested | Patrika News

नकद 10 लाख रुपए जब्त, एक गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Sep 18, 2020 03:29:53 pm

सस्ते में सोने के आभूषण के बहाने धोखाधड़ी

arrest_5.jpg
बेंगलूरु. गदग जिले मुन्डरगी पुलिस ने सस्ते में सोने के आभूषण देने के बहाने धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बल्लारी जिले हूविना हडागली तहसील शिवपुर गांव के दुरुगप्पा कोराचर (45) के तौर पर की गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी दुरुगप्प ने मडिकेकी निवासी बालकृष्णा को काल कर बताया कि वह एक व्यापारी है। उसने कई लोगों को कम कीमत पर सोने के आभूषण बेचे है। पुत्री की शाादी के लिए भी कम कीमत में आभूषण देने का वादा किया और १५ लाख रुपए लाने ेके लिए कहा।
कई नकली आभूषण दिखाए
बालकृष्णा एक रिश्तेदार नारायण के साथ 15 लाख रुपए लेकर मुन्डरगी तहसील बेण्णेहल्ली गांव गए। वहां आरोपी ने कई नकली आभूषण दिखाए। बालकृष्णा को आभूषण पसंद नहीं आए और नए डिजाइन के आभूषण दिखाने को कहा। आरोपी ने बालकृष्णा और नारायण को बस स्टॉप पर बिठाया और 15 लाख रुपए लेकर नए आभूषण लाने के बहाने गायब हो गया। बालकृष्णा ने मुन्डरगी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकद 10 लाख रुपए और नकली आभूषण जब्त किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई लोगों को चूना लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो