scriptजातिवाद को हवा देने से गोकाक में हारी कांग्रेस | castism was main reason for congress defeat in gokak | Patrika News

जातिवाद को हवा देने से गोकाक में हारी कांग्रेस

locationबैंगलोरPublished: Dec 15, 2019 09:19:15 pm

Submitted by:

Surendra Rajpurohit

लखन ने रविवार को गोकाक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि गोकाक में प्रचार के दौरान सीएम बीएस येडियूरप्पा ने एक समुदाय विशेष के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, इसी कारण कांग्रेस की हार हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गोकाक में जीत के लिए जातिवाद को बढ़ावा दिया।
 

जातिवाद को हवा देने से गोकाक में हारी कांग्रेस

जातिवाद को हवा देने से गोकाक में हारी कांग्रेस

-कहा-येडियूरप्पा के समुदाय विशेष को लेकर दिए बयान के कारण हुई कांग्रेस की हार
बेंगलूरु. बेलगावी जिले की गोकाक सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव हारे लखन जारकीहोली ने आरोप लगाया कि उनके भाई रमेश जारकीहोली भाजपा में जाने पर भी राजनीतिक उठापटक करने से बाज आने वाले नहीं हैं। रमेश जब कांग्रेस के नहीं हुए तो भाजपा के कैसे होंगे।

लखन ने रविवार को गोकाक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि गोकाक में प्रचार के दौरान सीएम बीएस येडियूरप्पा ने एक समुदाय विशेष के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, इसी कारण कांग्रेस की हार हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गोकाक में जीत के लिए जातिवाद को बढ़ावा दिया।
येडियूरप्पा ने भाजपा उम्मीदवार को देखकर नहीं, बल्कि उनको मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मिली हार के कारण कार्यकर्ताओं को निराश होने के बजाय संगठन को मजबूत बनाने पर बल देना होगा और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ डटकर संघर्ष करना होगा।

लखन ने कहा कि येडियूरप्पा की सरकार में रमेश को शहरी निकाय प्रशासन मंत्री बनाया जाता है तब तो सरकार को कोई खतरा नहीं होगा, लेकिन यदि रमेश को जल संसाधन विभाग दे दिया जाता है तो वे पूरी मनमानी करेंगे और सरकार को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। रमेश भाजपा में भी गुटबाजी से बाज नहीं आएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो