चेन झपटने का आरोपी गिरफ्तार
- बेंगलूरु में बेची थी चेन

मंड्या. पांडवपुरा पुलिस ने महिला की चेन झपटनेे के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नागमंगला तहसील दौड्डमारणहल्ली निवासंी प्रदीप (33) ने 26 अक्टूबर 2020 को अरकेरे गांव निवासी लीलावती की पांडवपुरा मंदिर में दर्शन करने जाते समय डराकर 50 ग्राम सोने की चेन झपट ली थी।
प्रदीप ने चेन को बेंगलूरु जाकर एक ज्वेलर्स की दुकान पर बेच दिया था। लीलावती ने पांडवपुरा थाने में चेन लूटने का मामला दर्ज करवाया था। प्रदीप को श्रीरंगपट्टण के सरकारी बस स्टैंड पर महिलाओं से चेन झपटने की योजना बनाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चेन लूटने का अपराध कबूल किया है।
केआरपेट में चेन छीनी
केआरपेट तहसील में एक महिला के गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। पुलिस के अनुसार जयनगर मोहल्ला निवासी अरूणा सुबह काम पर जा रही थी। पीछे से बाइक पर आए एक युवक ने झपट्टा मारकर गले में पहनी 25 ग्राम सोने की चेन छीन ली और भाग निकला। अरूणा के चिल्लाने पर आस-पास लोग एकत्र हुए लेकिन युवक का पता नहीं चला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर चेन लूटने का मामला दर्ज किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज