सोच बदलो समाज बदल जाएगा-साध्वी भव्यगुणाश्री
धर्मसभा का आयोजन
बैंगलोर
Published: July 08, 2022 07:40:15 am
बेंगलूरु. चिंतामणि पाŸवनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ महालक्ष्मी लेआउट में विराजित साध्वी भव्यगुणाश्री व साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश ही उसका परिचय देता है। इसी तरह अपने बारे मैं कुछ ना कहें, बस अच्छे कर्म करते रहें। वहीं आपका परिचय देंगे। साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि धन की प्यास जल की प्यास से भी ज्यादा दुख दायिनी है। क्योंकि जल की प्यास जल मिलने पर शान्त हो जाती है, किन्तु धन की प्यास धन के प्राप्त होने पर और बढ़ती जाती है। उन्होंने कहा कि जो आसमानों की ऊंचाई को नापने का हौंसला रखते हैं मुश्किल हालात में मंजिल के रास्ते परखते हैं, अपने हुनर को तपने की हद से गुजरने देते हंै वही सफलताओं के मीठे फलों का स्वाद चखते हैं सोच बदलो समाज बदल जाएगा।
साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि सुख इस बात पर निर्भर नहीं करता कि आपके पास अथाह धन है, बल्कि इस बात पर निर्भर करता है कि क्या आप उतने धन में खुश भी हैं। जो सबसे कुछ "सीख" लेता है, वही बुद्धिमान है जिसका अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण है, वही शक्तिशाली है। जो दूसरों का सम्मान करता है, वही सम्मानित है और जो अपने पास है उससे ही प्रसन्न हैं वही धनवान हैं। बाकी-ज्ञान तीन तरह से मिल सकता है। मनन से जो सब से श्रेष्ठ होता है,अनुसरण से जो सरल होता है, अनुभव से जो सबसे कड़वा होता है। पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है, लेकिन अपनों से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है। सुनील बंबोरी ने बताया कि साध्वी की निश्रा में 8/9/10 जुलाई तक तीन दिवसीय महोत्सव होगा। 8 जुलाई को वास्तु पूजन, स्नात्र महोत्सव कार्यक्रम नरेश बंबोरी परिवार की ओर से रखा गया है।

सोच बदलो समाज बदल जाएगा-साध्वी भव्यगुणाश्री
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
