पाश्र्व भैरव महापूजन पढ़ाया
बेंगलूरु. पाश्र्व भैरवधाम अरसीकेरे में कुंभ स्थापना के पश्चात पाश्र्व इकतीसा, गुरु एवं भैरव चालीसा का पठन किया। बेंगलूरु के तुषार गुरु ने पाश्र्वभैरव महापूजन पढ़ाया। पूनम आयोजन में परंपरागत भैरव को छप्पनभोग, 108 श्रीफल, पुष्प अर्पण एवं तेल चढ़ाना लाभार्थी परिवारों द्वारा विधि विधावत हुए। बेंगलूरु, मुंबई, चेन्नई, हुब्बल्ली, बीजापुर, बेलगांव, पूना, मैसुर, दोड्डबल्लापुर, दावणगेरे, हरपनहल्ली, हुविनहडगली, बल्लारी, हासन, कडुर, शिवमोगा, तुमकुरु के अनेक क्षेत्रों से हजारों संख्या में मेले का लाभ लिया।
बेंगलूरु. पाश्र्व भैरवधाम अरसीकेरे में कुंभ स्थापना के पश्चात पाश्र्व इकतीसा, गुरु एवं भैरव चालीसा का पठन किया। बेंगलूरु के तुषार गुरु ने पाश्र्वभैरव महापूजन पढ़ाया। पूनम आयोजन में परंपरागत भैरव को छप्पनभोग, 108 श्रीफल, पुष्प अर्पण एवं तेल चढ़ाना लाभार्थी परिवारों द्वारा विधि विधावत हुए। बेंगलूरु, मुंबई, चेन्नई, हुब्बल्ली, बीजापुर, बेलगांव, पूना, मैसुर, दोड्डबल्लापुर, दावणगेरे, हरपनहल्ली, हुविनहडगली, बल्लारी, हासन, कडुर, शिवमोगा, तुमकुरु के अनेक क्षेत्रों से हजारों संख्या में मेले का लाभ लिया।