भाजपा के विधायक टिकट घोटाले में 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
बैंगलोरPublished: Nov 08, 2023 11:16:25 pm
सेंट्रल सिटी क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने प्रथम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) को आरोप पत्र सौंपा। सभी आरोपी फिलहाल बेंगलूरु की परप्पन अग्रहार सेंट्रल जेल में बंद हैं।
बेंगलूरु. पुलिस ने बुधवार को सनसनीखेज भाजपा के विधायक टिकट घोटाले में हिंदू कार्यकर्ता चैत्रा कुंदापुर, संत अभिनव हलश्री और अन्य सहित नौ आरोपियों के खिलाफ अदालत में 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। सूत्रों ने बताया कि सेंट्रल सिटी क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने प्रथम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) को आरोप पत्र सौंपा। सभी आरोपी फिलहाल बेंगलूरु के परप्पन अग्रहार सेंट्रल जेल में बंद हैं।