बैंगलोर

केएसआरटीसी के यात्रियों को चैटबोट की सुविधा

केएसआरटीसी के यात्रियों को चैटबोट की सुविधा

बैंगलोरJun 01, 2019 / 08:21 pm

Yogesh Sharma

केएसआरटीसी के यात्रियों को चैटबोट की सुविधा

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने दावा किया है कि दक्षिण भारत में उसकी वेबसाइट (ङ्खङ्खङ्ख.्यस्क्रञ्जष्ट.ढ्ढहृ) सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइटों में से एक है। निगम की वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं के लिए पूछताछ, टिकट बुकिंग और सभी सवालों के जवाब मौजूद हैं। केएसआरटीसी दक्षिण भारत के सबसे विश्वसनीय सड़क नेटवर्क में से एक है साथ ही देश के सबसे बड़ा बस ऑपरेटर भी है। केएसआरटीसी ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए वेबसाइट में चैट बोट की शुरुआत की है। इसके जरिए यात्रियों को विभिन्न प्रकार की जानकारी मिल सकेंगी।
बीएमटीसी ने विद्यार्थियों को दी राहत
बेंगलूरु. बेंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) ने नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद विद्यार्थियों को फिलहाल बस पास से बहुत बड़ी राहत दी है। निगम के मुख्य यातायात प्रबंधक के अनुसार विद्यार्थी गत वर्ष के बस पास (स्मार्टकार्ड) व परिचय पत्र दिखाकर २० जून तक विद्यालय व महाविद्यालय आ व जा सकेंगे। इसके लिए निगम ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Home / Bangalore / केएसआरटीसी के यात्रियों को चैटबोट की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.