scriptचातुर्मास व्यवस्था: जिम्मेदारियां सौंपी | Chaturmas Arrangement: Responsibilities Assigned | Patrika News

चातुर्मास व्यवस्था: जिम्मेदारियां सौंपी

locationबैंगलोरPublished: Mar 20, 2018 05:31:09 am

चातुर्मास 2018 के लिए उपाध्याय रविन्द्र मुनि आदि ठाणा 9 के शहर के गोड़वाड़ भवन में मंगल प्रवेश को लेकर तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

चातुर्मास व्यवस्था: जिम्मेदारियां सौंपी

बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा की बैठक में चातुर्मास 2018 के लिए उपाध्याय रविन्द्र मुनि आदि ठाणा 9 के शहर के गोड़वाड़ भवन में मंगल प्रवेश को लेकर तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

संघ के संरक्षक विजयराज लुणिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि उपाध्याय रविन्द्र मुनि आदि ठाणा २२ जुलाई को गोड़वाड़ भवन में प्रवेश करेंगे। इसके सफल आयोजन के लिए चातुर्मास मार्गदर्शक कमेटी, विहार कमेटी, भोजन कमेटी, गोड़वाड़ भवन व्यवस्था कमेटी, वित्त व्यवस्था कमेटी, प्रचार प्रसार कमेटी, गोचरी व्यवस्था कमेटी, निमंत्रण कमेटी व ऑफिस कमेटी गठित कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

चिकपेट शाखा के महामंत्री गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि जैन कान्फ्रेंस की युवा टीम का भी चातुर्मास व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। बैठक में संघ अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना, कार्याध्यक्ष प्रकाशचंद बंब, युवा मंडल के अध्यक्ष पवन धारीवाल, महिला मंडल अध्यक्ष रंजना गुलेच्छा, मुख्य कार्यकारिणी, महिला मंडल की सदस्याएं व युवा मंडल के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं पर चर्चा की।


चातुर्मास प्रवेश २१ जुलाई को
बेंगलूरु. साध्वी संयमलता आदि ठाणा ४ का २१ जुलाई को राजाजीनगर संघ में चातुर्मास प्रवेश होगा। यह जानकारी राजाजीनगर संघ के मंत्री ज्ञानचंद लोढ़ा ने दी।

चातुर्मास की तैयारियों पर चर्चा
बेंगलूरु. श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट अशोकनगर शूले की ओर से केवल मुनि ज्ञानोदय ट्रस्ट में बैठक हुई। बैठक में चातुर्मास की व्यवस्था तथा विहार सेवा को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई।


प्रारंभ में चंचल चोपड़ा, आशा गादिया, माया कोठारी, चंद्राबाई चोपड़ा ने मंगलाचरण किया। संघ के मंत्री सुरेंद्रलाल मरलेचा ने स्वागत करते हुए चातुर्मास स्वीकृति रिपोर्ट व संभावित कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की। संतोष कोठारी ने चौमासे की व्यवस्था व भरत सांखला ने विहार सेवा की जानकारी दी। नंदकिशोर ढुढेडिया ने अधिकाधिक युवाओं को जोडऩे पर जोर दिया। समर्थगच्छ कर्णाटक शाखा महिला अध्यक्ष निर्मलाबाई सुराणा ने संत-साध्वियों के सत्संग और चातुर्मास के लाभ की महत्ता बताई। वसंताबाई ढुढेडिया, ललिताबाई मरलेचा, यशवंत खींचा ने भी विचार व्यक्त किए। आभार अध्यक्ष यशवंतराज सांखला ने जताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो