चिकपेट सुपर किंग ने जीती प्रजापति प्रीमियर लीग
प्रजापति प्रीमियर लीग सीजन ३ बेंगलूरु की ओर से ओल्ड मद्रास रोड अवलहल्ली स्थित गोपाल स्कूल स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में चिकपेट सुपर किंग टीम ने रोमांचक मुकाबले में प्रजापति सप्लायर्स टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

रोमांचक मुकाबले में प्रजापति सप्लायर्स टीम को पराजित किया
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रजापति सप्लायर्स के पंकज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चिकपेट सुपर किंग के मुकेश रहे।
बेंगलूरु. प्रजापति प्रीमियर लीग सीजन ३ बेंगलूरु की ओर से ओल्ड मद्रास रोड अवलहल्ली स्थित गोपाल स्कूल स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में चिकपेट सुपर किंग टीम ने रोमांचक मुकाबले में प्रजापति सप्लायर्स टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
विजेता चिकपेट सुपर किंग के कप्तान खेताराम प्रजापत को ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम के कप्तान राजू प्रजापत को द्वितीय पुरस्कार ट्रॉफी प्रदान की। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रजापति सप्लायर्स के पंकज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चिकपेट सुपर किंग के मुकेश रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बस्तीमल सेलम, सुरेश कुमार केजीएफ, केआरपुरम ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल कुंडलवाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश, मोहनलाल सुरेश महेंद्रकुमार, मदनलाल, रामलाल, अनिल कुमार, नरेश कुमार और पूरण प्रजापत रहे। समापन समारोह में गौसेवक पुखराज महाराज का शॉल और माला से स्वागत सम्मान किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज