बैंगलोर

मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता पूवम्मा का किया अभिनंदन

हाल में इंडोनेशिया में संपन्न एशियाई खेलों में 4 गुणा 400 मीटर की रिले दौड़ में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली एम. आर. पूवम्मा का मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को मेंगलूरु में अभिनंदन किया।

बैंगलोरSep 08, 2018 / 06:20 am

शंकर शर्मा

मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता पूवम्मा का किया अभिनंदन

बेंगलूरु. हाल में इंडोनेशिया में संपन्न एशियाई खेलों में 4 गुणा 400 मीटर की रिले दौड़ में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली एम. आर. पूवम्मा का मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को मेंगलूरु में अभिनंदन किया।


मुख्यमंत्री ने सम्मान समारोह में पूवम्मा के प्रयासों की सराहना की और उनको पुरस्कार स्वरूप 40 लाख रुपए के चेक भेंट किए। उन्होंने 25 लाख, 15 लाख रुपए के दो चेक दिए। मुख्यमंत्री ने राज्य में उनकी प्राथमिकता के अनुसार कहीं भी आवासीय भूखंड देने का भी आश्वासन दिया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पूवम्मा राज्य के उभरते एथलीटों के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। राज्य सरकार उनकी सहायता के लिए पूरा सहयोग देगी। पूवम्मा ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य को और बड़े पुरस्कार दिलाने के लिए निरंतर कड़ा परिश्रम करेंगी और एथलेटिक में रुचि रखने वाले अन्य युवाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती रहेंगी। समारोह में राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री जयमाला, लोकसभा सदस्य नलिन कुमार कटील, विदान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी आदि उपस्थित रहे।

तटीय क्षेत्र में उद्योग स्थापना की अच्छी संभावना : सीएम
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा है कि राज्य के तटीय जिलों में उद्योगों की स्थापना के मौके खूब हैं और इन्हें भुनाने की दिशा में जल्द ही कदम उठाए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।


मुख्यमंत्री शुक्रवार को उडुपी जिला पंचायत भवन में कर्नाटक विकास परियोजना (केडीपी) की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रह्मावर के चीनी कारखाने को पुन: शुरू करने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यहां के किसानों को गन्ना उत्पादन पर अधिक बल देना होगा। इस बारे में समुचित चर्चा करने का बैठक में निर्णय किया गया है।


कुमारस्वामी ने कहा कि सरकारी स्कूल भवन, सडक़ों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों व मंत्रियों के साथ बेंगलूरु में बैठक बुलाकर चर्चा की जाएगी और बाढ़ राहत कार्य के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा फसलों के नुकसान के लिए भी पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा।

Home / Bangalore / मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता पूवम्मा का किया अभिनंदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.