scriptआदर्श स्कूल में बाल चित्रकारों ने दिखाया हुनर | Child artists showcased in the ideal school | Patrika News

आदर्श स्कूल में बाल चित्रकारों ने दिखाया हुनर

locationबैंगलोरPublished: Sep 20, 2018 04:25:26 am

आदर्श विद्या संघ द्वारा संचालित आदर्श स्कूल में बुधवार को आदर्श एलुमनी अंतर वर्ग ड्राइंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया।

आदर्श स्कूल में बाल चित्रकारों ने दिखाया हुनर

आदर्श स्कूल में बाल चित्रकारों ने दिखाया हुनर

बेंगलूरु. आदर्श विद्या संघ द्वारा संचालित आदर्श स्कूल में बुधवार को आदर्श एलुमनी अंतर वर्ग ड्राइंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा पांच से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निशा दोसी ने जज की भूमिका में चित्रकलाओं का मूल्यांकन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में केके भंसाली, दीपचंद नाहर, अरविंद दोसी, उगमराज खांटेड़, नरेन्द्र चोरडिय़ा, अजीत चोरडिय़ा आदि मौजूद थे। आदर्श हाई स्कूल की प्रिंसिपल अम्बिका ने धन्यवाद दिया।

प्रतिदिन करें पुच्छिसुणं का जाप
मैसूरु. स्थानकवासी जैन संघ, मैसूरु के तत्वावधान में सिटी स्थानक में डॉ. समकित मुनि ने बुधवार को पुच्छिसुणं जाप अनुष्ठान के अंतर्गत भगवान महावीर की स्तुति करवाई। उन्होंने कहा कि पुच्छिसुणं का जाप प्रतिदिन करना चाहिए, जिससे घर-परिवार में आधी, व्याधि और उपाधि नहीं आएंगे। नित्य जाप एवं पठन से सहज ही यहां वीर स्तुति कंठस्थ हो जाएगा। महासती चेलना की कथामाला को आगे बढ़ाते हुए मुनि ने कहा कि जो बाप की बात मानता है, वह समाज को रोशन करता है। चेलना रानी भी महाराजा चेतक की आज्ञाकारी पुत्री थी, जिसमें अच्छे संस्कार कूट-कूट कर भरे थे। अभय कुमार का उदहारण देते हुए मुनि ने कहा कि वह आज्ञाकारी बेटा था, जिसने अपने पिता की इच्छापूर्ति में अपने आपको समर्पित कर दिया। वह केवल राजकुमार ही नहीं, बल्कि प्रजा के लिए अच्छा दोस्त, राज्य मंत्री तथा महाराजा के लिए एक अच्छा मित्र और सलाहकार था।


सुशील कुमार नवीन कुमार विवेक कुमार नंदावत परिवार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। भीकमचंद बाफना ने लाभार्थी परिवार का अभिनन्दन किया। कविताबाई हरीश दरला के 32 उपवास के प्रत्याख्यान के अवसर पर संघ की ओर से अभिनन्दन किया गया। युवा संगठन की ओर से अध्यक्ष राजन बाघमार, विनोद दर ला, दी पक बोहरा ने तपस्वी का अभिनन्दन किया। संघ अध्यक्ष कैलाशचंद बोहरा ने स्वागत किया। मंत्री सुशील कुमार नंदावत ने आभार जताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो