scriptकैंडल मार्च निकाल बच्चों ने मांगा हक | Children asked for candle march | Patrika News

कैंडल मार्च निकाल बच्चों ने मांगा हक

locationबैंगलोरPublished: Nov 21, 2018 06:53:57 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी व अन्य बाल अपराधों का विरोध किया।

jaini

कैंडल मार्च निकाल बच्चों ने मांगा हक

बेंगलूरु. परअंतराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मंगलवार को गैर सरकारी संस्थान बॉस्कों व जिला बाल संरक्षण इकाई (शहरी) के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों व अभिभावकों ने मंगलवार शाम करीब छह बजे केजी रोड से चिकपेट पुलिस थाने तक कैंडल मार्च निकाला।
इस अवसर बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी व अन्य बाल अपराधों का विरोध किया।

बच्चों ने एसीपी महंत रेड्डी को ज्ञापन सौंप बाल अधिकारों की रक्षा व बाल शोषण को रोकने की अपील की।
रेड्डी ने बच्चों का आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग हमेशा उनके अधिकारों की रक्षा करेगी।

बॉस्कों के कार्यकारी निदेशक फादर मैथ्यू थॉमस ने कहा कि प्रदेश सहित पूरे देशा में बच्चों के खिलाफ हिंसक वारदातें बढ़ी हैं। समाज के सभी वर्गों को एक साथ आवाज उठानी होगी।
बाल संरक्षण इकाई (शहरी) की डॉ. बी. उषा ने कहा कि बच्चों के अधिकारों का संरक्षण सरकार, पुलिस विभाग व समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो