बैंगलोरPublished: Jun 26, 2023 06:40:54 pm
Nikhil Kumar
बेंगलूरु नॉर्थ राउंड टेबल 25 (बीएनआरटी 25) और बेंगलूरु नॉर्थ राउंड टेबल 14 (बीएनसीएन 14) ने flight of fantasy अभियान के तहत 23 वंचित बच्चों को बेंगलूरु से मुंबई तक की नि:शुल्क राउंड ट्रिप हवाई यात्रा कराई। इन बच्चों के साथ इनके स्कूलों के चार शिक्षक भी थे।