गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना के साथ मनाया क्रिसमस
- कोरोना के नियमों का हुआ पालन

बेंगलूरु. बेंगलूरु के विभिन्न गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म दिवस के मौके पर हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया। शहर के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित हुईं जिसमें इसाई समुदाय के लोगों ने सुख-समृध्दि की कामना के साथ प्रार्थना की। कोरोना के खतरे के बीच मनाए जा रहे इस पर्व में लोगों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखा। हालांकि कोरोना के कारण आस्था में कोई कमी नहीं नजर आई।
इस दौरान कई लोग सेंटा क्लॉस की वेशभूषा में आकर लोगों के बीच उपहार बांटते दिखाई दिए। शुक्रवार को हजारों लोग हेब्बाल स्थित बेथेल एजी चर्च इंटरनेशनल उपासना केंद्र में आयोजित ’वरशिप ऑन व्हील्स ड्राइव-इन प्रार्थना’ कार्यक्रम में शामिल हुए।
कोरोना के कारण गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना में लोग सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करते और मास्क पहने नजर आए। एमजी रोड स्थित होली ट्रिनिटी, शिवाजीनगर स्थित सेंट मैरीस, बिग्रेड रोड स्थित सेंट पैट्रिक सहित अन्य गिरजाघरों में क्रिसमस की धूम रही और लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज