scriptसंपत्ति कर के साथ अब देना होगा दो फीसदी भूतल परिवहन कर | citizens to pay 2 percent surface transport tax with property tax | Patrika News

संपत्ति कर के साथ अब देना होगा दो फीसदी भूतल परिवहन कर

locationबैंगलोरPublished: Jan 28, 2020 08:51:54 pm

Submitted by:

Surendra Rajpurohit

बीबीएमपी ने लगाया एक और नया टैक्सपरिवहन कर से १५० करोड़ रुपए संग्रहण लक्ष्य
उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्नाटक नगर निगम अधिनियम १९७६ के नियम १०३ को संशोधित कर नए नियम १०३ सी शामिल किया है इसके तहत संपत्ति कर के साथ दो फीसदी भूतल परिवहन कर संग्रहित करने की अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने कहा कि जिस दिन यह अधिसूचना जारी हुई थी उसी दिन से दो फीसदी कर भुगतान करना अनिवार्य है। जो लोग मौजूदा वित्त वर्ष के लिए संपत्ति कर भुगतान कर चुके हैं उन्हें अब दो फीसदी भूतल परिवहन कर भुगतान करना होगा।
 

संपत्ति कर के साथ अब देना होगा दो फीसदी भूतल परिवहन कर

संपत्ति कर के साथ अब देना होगा दो फीसदी भूतल परिवहन कर


बेंगलूरु. पहले से ही विभिन्न करों के बोझ तले दबे नागरिकों पर बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने दो फीसदी भूतल परिहवन कर लगाने का फैसला लिया है। मंगलवार को पालिका की मासिक बैठक में दो फीसदी भूतल परिवहन कर संग्रहित करने का फैसला लिया गया। इससे पालिका को हर साल १५० करोड़ रुपयों की आमदनी होगी।
बीबीएमपी की मंगलवार को हुई बैठक में महापौर एम.गौतम कुमार ने घोषणा की कि नागरिकों को संपत्ति कर और अन्य करों के साथ ही दो फीसदी भूतल परिवहन कर का भुगतान पालिका को करना होगा। कर के रूप मे संग्रहित १५० करोड़़ रुपए से पालिका खुद सड़को को निर्मित करेगा। इस तरह के कर का भुगतान पहले परिवहन विभाग को देना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्नाटक नगर निगम अधिनियम १९७६ के नियम १०३ को संशोधित कर नए नियम १०३ सी शामिल किया है इसके तहत संपत्ति कर के साथ दो फीसदी भूतल परिवहन कर संग्रहित करने की अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने कहा कि जिस दिन यह अधिसूचना जारी हुई थी उसी दिन से दो फीसदी कर भुगतान करना अनिवार्य है। जो लोग मौजूदा वित्त वर्ष के लिए संपत्ति कर भुगतान कर चुके हैं उन्हें अब दो फीसदी भूतल परिवहन कर भुगतान करना होगा।

विपक्ष ने किया विरोध
विपक्षी दलों कांग्रेस और जदएस के सदस्यों ने पालिका के इस फैसले का विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष अब्दुल वाजिद ने कहा कि पहले से नागरिकों को विभिन्न प्रकार का २४ फीसदी कर भुगतान करना पड़ रहा है। फिर दो फीसदी अधिक कर लगाना सही नहीं है। पालिका में भाजपा के सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण यह सही नहीं कि सरकार के हर फैसले का स्वागत कर इसके लिए मंजूरी दी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि महापौर ने विपक्षी सदस्यों को इस मुद्दे पर बोलने का अवसर नहीं दिया और अपने अधिकारों का गलत फैसला लेकर दो फीसदी भूतल परिहवन कर के लिए अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के फैसले का विरोध करते हैं और कांग्रेस नागरिकों के साथ धरना देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो