scriptइस मशीन से 5 का सिक्का डालने पर निकलता है कपडे का बैग, प्लास्टिक नियंत्रण के लिए सराहनीय कदम | Cloth Bag Vending Machine setup in Bengaluru | Patrika News
बैंगलोर

इस मशीन से 5 का सिक्का डालने पर निकलता है कपडे का बैग, प्लास्टिक नियंत्रण के लिए सराहनीय कदम

पांच का सिक्का डालने पर मशीन से निकलता है एक बैग (cloth bag vending machine)

बैंगलोरDec 11, 2019 / 05:07 pm

Saurabh Tiwari

इस मशीन से 5 का सिक्का डालने पर निकलता है कपडे का बैग, प्लास्टिक नियंत्रण के लिए सराहनीय कदम

इस मशीन से 5 का सिक्का डालने पर निकलता है कपडे का बैग, प्लास्टिक नियंत्रण के लिए सराहनीय कदम

बेंगलूरु. उत्तर कन्नड़ जिले की कारवार नगर पालिका ने प्लास्टिक के प्रतिबंधर को और कारगर बनाने के उद्देश्य से एटीएम की तर्ज पर कपड़े के बैग प्रदान करने वाली मशीन स्थापित की है। पालिका प्रशासन ने दावा किया है कि यह प्रयोग प्रदेश में पहली बार किया गया है। कारवार के एमजी रोड स्थित सरकारी स्विमिंग पूल के पास मशीन स्थापित की गई है। इसमें पांच रुपए का सिक्का डालने पर एक कपड़े का बैग निकलता है। मशीन की स्थापना में 1.47 लाख रुपए का खर्च आया है। नगर पालिका आयुक्त एस. योगेश्वर ने बताया कि प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने में काफी हद तक सफलता मिली है। (cloth bag vending machine)
शहर के बांडीशिट्टा क्षेत्र के जय संतोषी माता स्त्री शक्ति संघ को कपड़ों के बैगों की आपूर्ति का आर्डर दिया गया है। जिला प्रशासन की योजना है कि बैग की ऐसी मशीनें सभी तहसील मुख्यालयों में भी लगाई जाएं। सांसद और विधायकों या विधान परिषद सदस्यों के मद से मिलने वाले धन से मशीनों की खरीदी का फैसला लिया गया है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ भी मशविरा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो