scriptसुरेश अंगड़ी के घर पहुंचे सीएम, दी श्रद्धांजलि | CM arrives at Suresh Angadi's house, pays tribute | Patrika News

सुरेश अंगड़ी के घर पहुंचे सीएम, दी श्रद्धांजलि

locationबैंगलोरPublished: Oct 07, 2020 03:18:41 pm

गृहमंत्री बोम्मई भी साथ

yediyurappa1.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियूररप्पा बुधवार को बेलगावी में पूर्व रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निवास पर पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रध्दांजलि दी।

इस मौके पर बृहद उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और बेलगावी जिले के प्रभारी मंत्री रमेश जारकीहोली भी मौजूद थे।
मालूम हो कि अंगड़ी कोविड-19 संक्रमित थे। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था जहां 23 सितम्बर को उनका निधन हो गया था।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

बता दें कि कर्नाटक में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में मंगलवार को ९९९३ नए लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के साथ ही कोरोना के एक्टिव मामले 115151 हो चुके हैं और अभी तक 9461 लोगों की मौत हो चुकी है।
सर्वाधिक मामले राजधानी बेंगलूरु में

इनमें सर्वाधिक मामले राजधानी बेंगलूरु में हैं जहां मंगलवार को कोरोना का नया रिकॉर्ड बना। शहर में एक दिन में सर्वाधिक 5012 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसे मिलाकर कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 55,736 हो चुकी है। कोरोना संक्रमण की दृष्टि से दूसरे नम्बर पर मैसूरु है जहां 7403 एक्टिव मामले हैं और अभी तक 831 लोगों की मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो