scriptसीएम ने यह कहा ही नहीं, और बात फैल गई | CM did not even say this, and the matter spread | Patrika News

सीएम ने यह कहा ही नहीं, और बात फैल गई

locationबैंगलोरPublished: May 05, 2021 04:40:19 pm

कार्यालय ने बताया सीएम ने क्या कहा

e0ea-nqvcaq7jjn.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को स्पष्ट किया कि सीएम बी एस येडियूरप्पा (Karnataka Chief Minister)ने पीएम मोदी के संबोधन के समय के बारे में कुछ कहा ही नहीं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री की सलाह के आधार पर पूर्ण लॉकडाउन पर निर्णय लिया जाएगा।
कार्यालय से कहा गया है कि मीडिया के कुछ हिस्सों में यह बात गलत तरीके से प्रस्तुत की गई है कि सीएम ने कहा है कि पीएम आज शाम को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सीएम ने केवल यह कहा है कि लॉकडाउन पर फैसला आज शाम केन्द्र के दिशा-निर्देशों के आधार पर लिया जाएगा।
कोरोना संक्रमण से 292 लोगों की मौत

मालूम हो कि कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 44631 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 20870 लोग बेंगलूरु में संक्रमित हुए हैं। मंगलवार को कोरोना के कुल एक्टिव मामले 464363 हो गए। मंगलवार को 292 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो