script

CM’s JANATA DARSHAN Program: दुखड़े सुनाने उमड़े यादगीर जिले के लोग

locationबैंगलोरPublished: Jun 22, 2019 02:01:25 am

Submitted by:

Rajendra Vyas

CM के सामने आए 4000 से ज्यादा application
करीब 2000 अर्जियों का तत्काल निपटारा करने के Direction
32 गांवों में Drinking Water उपलब्ध करवाने को स्वीकृति

CM's Night Stay Program in Village

CM’s JANATA DARSHAN Program: दुखड़े सुनाने उमड़े यादगीर जिले के लोग

यादगीर. गुरमितकल तालुक के चंदरकी ग्राम में chief minister एचडी कुमारस्वामी के जनता दर्शन कार्यक्रम में 4 हजार से अधिक application मिले। इनमें ऋण माफी, सामाजिक सुरक्षा योजना, भूमि दस्तावेज में बदलाव, ट्रांसफार्मर बदलने, चिकित्सा खर्च की भरपाई सहित करीब 2000 अर्जियों का तत्काल निपटारेे के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार चंदरकी ग्राम को संपर्क सड़क के लिए 25 लाख रुपए, ग्राम हाट (संते) के development को 1 करोड़ रुपए, स्कूलों के भवनों की मरम्मत के लिए available fund का इस्तेमाल करने, चंदरकी के समग्र विकास सहित आसपास के 32 village में drinking water उपलब्ध करवाने को स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री ने यादगीर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के गांवों को जलधारा योजना के तहत जल supply करने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति प्रदान की है।
लगी ब्लॉक राजस्व अदालत
ग्राम रात्रि विश्राम कार्यक्रम के मद्देनजर block level पर राजस्व court लगी, जिसमें pension के 104, राशन कार्ड के 126 तथा भूमि संबंधी 500 से अधिक प्रकरणों का निपटारा किया गया। Handicapped को रियायती दर पर बस पास की सुविधा जारी रखने के direction दिए गए। accident में घायल हुए मुनगल ग्राम के engineering के student भीम रेड्डी शंकरप्पा को 5 लाख रुपए की help के निर्देश दिए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो