scriptसीएम कल दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी | CM will show the green signal tomorrow | Patrika News

सीएम कल दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

locationबैंगलोरPublished: Feb 25, 2020 07:35:14 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

शिवमोग्गा टाऊन-चेन्नई एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाएमंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में होगा समारोह

train_8.jpg

,,

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने शिवमोग्गा टाऊन- चेन्नई के बीच सप्ताह में एक दिन चलने वाली तत्काल साप्ताहिक एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन चलेगी। मुख्यमंत्री बी.एस.येडियुरप्पा गुरुवार को दोपहर १२ बजे बेंगलूरु में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल से हरी झंडी दिखाकर शवमोग्गा टाऊन-चेन्नई तत्काल एक्सप्रेस को रवाना करेंगे।
शिवमोग्गा सांसद बी.वाई. राघवेन्द्र ने रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी से यात्रियों की सुविधा के लिए शिवमोग्गा टाऊन-चेन्नई ०६२२१/०६२२२ तत्काल साप्ताहिक एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाने का आग्रह किया था।
मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री बी.एस.येडियुरप्पा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल में वीडियो लिंक के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। समारोह की अध्यक्षता रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी करेंगे। उद्घाटन वाले दिन ट्रेन नंबर 06221 शिवमोग्गा टाऊन-चेन्नई सेंट्रल तत्काल द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिरूर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 0622१/06222 शिवमोग्गा टाऊन की नियमित सेवा चेन्नई सेंट्रल-शिवमोग्गा टाउन द्वि साप्ताहिक तत्काल एक्सप्रेस स्पेशल सोमवार और शुक्रवार को शिवमोग्गा टाऊन से 21 अगस्त तक प्रभावी होगी। चेन्नई सेंट्रल से मंगलवार और शनिवार को 22 अगस्त तक जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो