scriptकर्नाटक के सिम्स में कोविड से हुई मौतों की जांच करेगी समिति : डॉ. सुधाकर | Committee to investigate covid deaths in Karnataka's Sims | Patrika News

कर्नाटक के सिम्स में कोविड से हुई मौतों की जांच करेगी समिति : डॉ. सुधाकर

locationबैंगलोरPublished: Jun 13, 2021 08:35:45 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

अस्पताल पहुंचने के 72 घंटे में मरने वालों का आंकड़ा 50 फीसदी है

कर्नाटक के सिम्स में कोविड से हुई मौतों की जांच करेगी समिति : डॉ. सुधाकर

कर्नाटक के सिम्स में कोविड से हुई मौतों की जांच करेगी समिति : डॉ. सुधाकर

शिवमोग्गा. शिवमोग्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) में कोविड से हुई मौतों की जांच के लिए सरकार बेंगलूरु से एक विशेष समिति भेजेगी।

सिम्स में शनिवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि तृतीयक अस्पताल होने के कारण पड़ोसी जिलों व राज्यों से भी मरीज सिम्स पहुंचते हैं। ज्यादातर मरीज अंतिम समय पर अस्पताल पहुंचते हैं। इसके कारण भी मृत्यु दर बढ़ी है। अस्पताल पहुंचने के 72 घंटे में मरने वालों का आंकड़ा 50 फीसदी है। कावासाकी बीमारी के दो से तीन मामले थे। सिम्स ने डेथ ऑडिट की है। बावजूद इसके बेंगलूरु से भेजी गई समिति मामलों की जांच करेगी।

डॉ. सुधाकर ने कहा कि ड्यूटी के दौरान चिकित्सक अस्पताल से गायब नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए आइसीयू व वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर नजर रखने के लिए सरकार जियो-फेंसिंग तकनीक के इस्तेमाल की योजना पर काम कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो