7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामायिक से बढ़ती है एकाग्रता, शांत रहता है मन : बसंत मुनि

वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, यशवंतपुर के तत्वावधान में यशवंतपुर स्थानक भवन में धर्म सभा को संबोधित करते हुए बसंत मुनि ने कहा कि मानव को अपने जीवन में जप, तप, आराधना और साधना से जुड़े रहना चाहिए। साधनाओं में सामायिक मनुष्य को जरूर करना चाहिए। इस साधना से मन की एकाग्रता बढ़ती है और […]

less than 1 minute read
Google source verification

वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, यशवंतपुर के तत्वावधान में यशवंतपुर स्थानक भवन में धर्म सभा को संबोधित करते हुए बसंत मुनि ने कहा कि मानव को अपने जीवन में जप, तप, आराधना और साधना से जुड़े रहना चाहिए। साधनाओं में सामायिक मनुष्य को जरूर करना चाहिए। इस साधना से मन की एकाग्रता बढ़ती है और मन शांत रहता है। स्थानक में आकर परिवार के साथ सामायिक, स्वाध्याय करने से आपस में प्रेम, सौहार्द बढ़ाता है। युवाओं को धर्म से जुड़ कर सामयिक साधना करना चाहिए। इस साधना से युवाओं को आत्मबल मिलेगा और आत्मविश्वास और बढ़ेगा ।धर्म के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को सामायिक साधना से जुड़कर पुण्य का संचय करते रहना चाहिए ।

सामायिक साधु और गृहस्थ के लिए अनिवार्य

मुनि ने कहा कि जैन आगमों में वर्णन आता है कि सामायिक साधु और गृहस्थ के लिए अनिवार्य है। अपने जीवन काल में प्रत्येक दिन दो घड़ी का धर्म ध्यान करना ही सामायिक है। इसे जीवन में जरूर अपनाएं। इससे स्वयं के साथ दूसरों का कल्याण किया जा सकता है। सभा का संचालन करते हुए संघ मंत्री रमेश बोहरा ने बताया कि साध्वी डाॅ. दर्शनप्रभा एवं साध्वी डाॅ. समृद्धिश्री की प्रेरणा से रविवार को सपरिवार एक सामायिक स्थानक भवन में निरंतर चल रहा है। महावीर नवयुवक मंडल, यशवंतपुर सामायिक के आयोजन में भूमिका निभा रहा है।