scriptसीएए को लेकर मुस्लिम समुदाय को भड़का रही कांग्रेस: जोशी | congress is provoking muslims for violence over caa says joshi | Patrika News
बैंगलोर

सीएए को लेकर मुस्लिम समुदाय को भड़का रही कांग्रेस: जोशी

जोशी ने रविवार को यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की राजनीतिक व चुनावी गिरावट का दौर1989 से ङी शुरू हो गया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की दूसरी शानदार जीत की वजह से कांग्रेस की हताशा चरम पर पहुंच गई है।

बैंगलोरDec 22, 2019 / 08:48 pm

Surendra Rajpurohit

सीएए को लेकर मुस्लिम समुदाय को भड़का रही कांग्रेस: जोशी

सीएए को लेकर मुस्लिम समुदाय को भड़का रही कांग्रेस: जोशी

बेंगलूरु
केन्द्रीय संसदीय कार्य व कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का राजनीतिक व चुनावी ग्राफ लगातार गिरते रहने के कारण कांग्रेस पार्टी बुरी तरह से हताश है और इसी वजह से यह पार्टी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय को भड़काकर हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है।

जोशी ने रविवार को यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की राजनीतिक व चुनावी गिरावट का दौर1989 से ङी शुरू हो गया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की दूसरी शानदार जीत की वजह से कांग्रेस की हताशा चरम पर पहुंच गई है।

जोशी ने जोर देकर कहा कि सीएए का मकसद बांग्लादेश,पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान जैसे तीन इस्लामिक गणतंत्र के 6 अल्पसंख्यक समुदायों को नागरिकता देना है और भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता छीनना नहीं है। सीएए को सका साथ- सबका विकास व सबका विश्वास की सद्भावना के साथ लाया गया है लेकिन वाम दल, कांग्रेस टीएमसी तथा कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी अकारण ही इस बारे में हायतौबा मचा रहे हैं।

जोशी ने सीएए में एक बी नकारात्मक बिंदू को साबित करने की कांग्रेस को चुनोती देते हुए दावा किया कि लोकसभा व राज्यसभा में कोई भी कांग्रेस का नेता सीएए पर तथ्यात्मक या तार्किक मसला नहीं उठा सका। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि इन तीनों देशों के मुस्लिमों को क्यों नहीं शामिल किया गया। लेकिन यह कानून विशेष रूप से इन तीनों इस्लामिक देशों के धार्मिक आधार पर सताए गए धार्मिक अल्पसख्यकों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। इन देशों में मुस्लिम धार्मिक अल्पसंख्यक नहीं हैं और ुनको सताया नहीं गया है।

जोशी ने कहा कि विश्व के किसी भी देश का कोई बी व्यक्ति भारतीय नागरिकता के लिए आवेैदन कर सकता है और उन आवेदनों पर मौजूदा भारतीय नागरिकता कानून 1955 के तहत विचार होगा सीएए के तहत नहीं। उन्होंने कहा कि गायक अदनान सामी,लेखिका तस्लीमा नसरीन तथा 500 मुस्लिम परिवारों को 155 के कानून के तहत नागरिकता दी गई है।समीकरण एक दूसरी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से कोई बी नागरिकता ले सकता है।
लेकिन हताशा के कारण कांग्रेस मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिंसा के लिए उकसा रही है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महासचिव एमएलसी एन. रविकुमार, पूर्व मंत्री बाबूराव चिनचणसूर , विधायक शिवनगौड़ा नायक सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो