scriptबाबरी ढांचे के फैसले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता खरगे ने जताया असंतोष | Congress leader Kharge expressed dissatisfaction over the decision | Patrika News

बाबरी ढांचे के फैसले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता खरगे ने जताया असंतोष

locationबैंगलोरPublished: Oct 01, 2020 05:55:05 pm

कहा, आरोपियों को बरी करना निराशाजनक

mallikarjun-kharge2.jpg
बेंगलूरु. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बाबरी ढांचे से जुड़े एक मामले में सभी ३२ आरोपियों को बरी करने के फैसले पर असंतोष जताया है।
यहां संवाददाताओं से बातचीत में खरगे ने कहा कि छह दिसम्बर, 1992 को हुई घटना को लोगों ने देखा इसके बावजूद सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया जाना निराशाजनक है। जिस घटना को लाखों लोगों ने देखा हो, उसके बारे में ऐ्सा फैसला देना सही नहीं लगता है। इससे न्यायतंत्र में लोगों का भरोसा कमजोर होगा।
इतने सारे आरएसएस कार्यकर्ता कहां से आ गए

खरगे ने आरोप लगाया कि सभी को रिहा करने में कोई पारदर्शिता नहीं है। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रथयात्रा निकाली थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कारसेवकों को मस्जिद ढहाने के लिए उकसाया था। मस्जिद ढहाने के लिए भाजपा जिम्मेदार है क्योंकि अचानक एक साथ इतने सारे आरएसएस कार्यकर्ता कहां से आ गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो