बेंगलूरु. कांग्रेस के विधायक तनवीर सेत के कर्नाटक में टीपू सुल्तान की 100 फीट ऊंची मूर्ति (100-ft tall statue of Tipu Sultan) बनाने के वादे का वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने समर्थन किया है। संवाददाताओं से बातचीत में सिद्धरामैया ने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर टीपू सुल्तान की मूर्ति क्यों नहीं बनाई जा सकती। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती रही है।