अनुग्रह योजना को लेकर सरकार को घेरेगी कांग्रेस: सिद्धरामय्या
- पशु पालकों को मुआवजा देने की योजना

बेंगलूरु. नेता प्रतिपक्ष सिद्धरामय्या ने कहा कि अनुग्रह योजना जारी नहीं की गई तो विधान मंडल के अधिवेशन में सरकार को घेरा जाएगा।
उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर कर्नाटक सहकारिता मवेशी पालन महासंघ के धरने में भाग लेते हुए कहा कि बारिश, बिजली, बाढ़ या हादसे में पालतू जानवरों की मौत होने पर पांच-पांच हजार रुपयों का मुआवजा देने के उद्देश्य से उनकी सरकार ने अनुग्रह योजना जारी की थी।
उन्होंने कहा कि बकरी, गाय, भैंंस के मरने पर 10 हजार रुपयों का मुआवजा दिया जाता था। बीएस येडियूरप्पा सरकार ने दो साल से यह योजना स्थगित की है। अभी तक 30 करोड़ रुपए मुआवजा जारी नहीं किया। विधानसभा में इस योजना के बारे में सवाल करने पर येडियूरप्पा को कोई जानकारी नहीं थी।
उन्होंने कहा कि विधायक केआर रमेश कुमार खुद 500 बकरियों को पाल रहे हैं। यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो इस योजना में कोई जानवर मरने पर 10 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। पालतू जानवरों के स्वास्थ्य की जांच करने और उन्हेंं टीकाकरण तथा दवाइयां देने की व्यवस्था भी इसमें शामिल की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज