बैंगलोर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीदवारों पर निर्णय करेगी कांग्रेस

सोमवार को लगातार दूसरे दिन पार्टी नेताओं ने प्रत्याशियों के चयन के संदर्भ में विमर्श किया। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि पहले जारी हुई आठ क्षेत्रों के प्रत्याशियों में से होसकोटे, महालक्ष्मी लेआउट और चिकबल्लापुर के नामों पर फिर से विचार किया जा सकता है।

बैंगलोरNov 11, 2019 / 09:59 pm

Surendra Rajpurohit

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीदवारों पर निर्णय करेगी कांग्रेस

पहले से जारी सूची में से होसकोटे, महालक्ष्मी लेआउट और चिकबल्लापुर के प्रत्याशियों पर हो सकता है पुनर्विचार
बेंगलूरु. प्रदेश कांग्रेस ने उप चुनाव के लिए शेष सात क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तय करने का निर्णय किया है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन पार्टी नेताओं ने प्रत्याशियों के चयन के संदर्भ में विमर्श किया। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि पहले जारी हुई आठ क्षेत्रों के प्रत्याशियों में से होसकोटे, महालक्ष्मी लेआउट और चिकबल्लापुर के नामों पर फिर से विचार किया जा सकता है।


बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने कहा कि पूर्व विधायकों की अयोग्यता एवं उनके चुनाव लडऩे या नहीं लडऩे के मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद ही सूची जारी की जाएगी।


आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। इनमें सेे होसकोटे, महालक्ष्ली लेआउट और चिकबल्लापुर के उम्मीदवारों के नामों का फिर से विचार करने का स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनुरोध किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सात सीटों के संभावित प्रत्याशियों के नाम की सूची आलाकमान को भेजी गई है, सूची को अंतिम रूप देने से पूर्व न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जाएगा।


प्रत्याशी चयन पर मतभेद नहीं
गुंडूराव ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के विषय को लेकर पार्टी के नेताओं के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का ही सर्व सम्मति से चयन होगा। रविवार, सोमवार दोनों दिन उम्मीदवरों के चयन को लेकर बैटक हुई। किसी भी विषय को लेकर नेताओं में मनमुटाव नहीं है। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना, प्रदर्शन के लिए बैठक दोपहर तक के लिए स्थगित की गई थी, उसके बाद तीन बजे दोबारा सभी नेताओं ने विचार-विमर्श किया।
राज्यसभा के सदस्य बीके हरिप्रसाद और पूर्व सांसद केएच मुनियप्पा केजीएफ, कोलार और मुलबागल में स्थानीय निकायों के उप चुनाव के मद्देनजर बैठक से जल्दी चले गए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.