ऑनलाइन पर आम बेचने की प्रक्रिया अप्रैल माह से जून माह तक चली इस सफलता से प्रेरीत हो कर अब निगम ने अनार तथा सेब उपभोक्ताओं की घर की चौखट तक पहुंचाने का फैसला किया है।निगम की ओर से शीघ्र ही अनार तथा सेब समेत विभिन्न फलों की आपूर्ति के लिए पोर्टल जारी किया जाएगा।
बागवानी विभाग के निदेशक डॉएसवी हित्तलमनी के अनुसार राज्य में आम का वार्षिक उत्पादन अब 12 लाख टन तक पहुंच गया है। प्रति वर्ष आम उत्पादक किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इसके अलावा पडोसी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र में भी बडे पैमाने पर आम उत्पादन होने के कारण अब किसानों को जामून, काजू,अनार तथा सेब जैसे अन्य फलों के उत्पादन पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन फलों के उत्पादन के लिए बागवानी विभाग की ओर से किसानों के लिए कई योजनाएं लागू की गई है।