scriptकर्नाटक में 50 हजार के पार हुए कोरोना के एक्टिव मामले | Corona active cases exceeded 50 thousand in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में 50 हजार के पार हुए कोरोना के एक्टिव मामले

6570 fresh covid cases in karnataka
गुरुवार को 6570 नए संक्रमित
36 संक्रमितों की मौत
बेंगलूरु में 4422 नए मरीज

बैंगलोरApr 08, 2021 / 08:52 pm

Santosh kumar Pandey

covid_test_06.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के एक्टिव मामले 53,395 हो गए। नए मामलों की संख्या गुरुवार को 6570 हो गई। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 36 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 2393 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
राज्य में कोविड से कुल 12,767 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में पॉजिटिविटी दर गुरुवार को 6.04 फीसदी रही।

कोरोना के नए मामलों में सर्वाधिक बेंगलूरु शहरी जिले में पाए गए हैं। यहां गुरुवार को नए मामलों की संख्या 4422 रही। जबकि 1243 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4740 मरीजों की मौत हो चुकी है।
नए मामले कहां और कितने
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सबसे ज्यादा २40 मामले कलबुर्गी जिले में सामने आए हैं। मैसूरु में 216, उत्तर कन्नड़ जिले में 182, बीदर में 129, बल्लारी में 126, तुमकूरू में 183, हासन में 94, नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 54, दक्षिण कन्नड जिले में 145, बेलगावी जिले में 92 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। धारवाड़ जिले में 96, शिवमोग्गा में 70, उडुपी में 63 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
राज्य में 357 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो