कर्नाटक में 50 हजार के पार हुए कोरोना के एक्टिव मामले
- 6570 fresh covid cases in karnataka
- गुरुवार को 6570 नए संक्रमित
- 36 संक्रमितों की मौत
- बेंगलूरु में 4422 नए मरीज

बेंगलूरु. कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के एक्टिव मामले 53,395 हो गए। नए मामलों की संख्या गुरुवार को 6570 हो गई। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 36 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 2393 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
राज्य में कोविड से कुल 12,767 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में पॉजिटिविटी दर गुरुवार को 6.04 फीसदी रही।
कोरोना के नए मामलों में सर्वाधिक बेंगलूरु शहरी जिले में पाए गए हैं। यहां गुरुवार को नए मामलों की संख्या 4422 रही। जबकि 1243 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4740 मरीजों की मौत हो चुकी है।
नए मामले कहां और कितने
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सबसे ज्यादा २40 मामले कलबुर्गी जिले में सामने आए हैं। मैसूरु में 216, उत्तर कन्नड़ जिले में 182, बीदर में 129, बल्लारी में 126, तुमकूरू में 183, हासन में 94, नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 54, दक्षिण कन्नड जिले में 145, बेलगावी जिले में 92 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। धारवाड़ जिले में 96, शिवमोग्गा में 70, उडुपी में 63 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
राज्य में 357 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज