scriptकर्नाटक में छह लाख के पार हुए कोरोना के एक्टिव मामले | Corona active cases exceeded six lakhs in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में छह लाख के पार हुए कोरोना के एक्टिव मामले

locationबैंगलोरPublished: May 15, 2021 10:43:01 pm

शनिवार को 41,664 नए संक्रमित
34425 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
बेंगलूरु में 13,402 संक्रमित

covid_test.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले छह लाख के पार हो गए। 41664 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 605494 हो गए। वहीं संक्रमण से 349 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को 34425 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे।
राज्य में पॉजिटिविटी दर 35.20 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 13402 नए मरीज मिले हैं। यहां 94 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 7379 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
कहां कितने नए मरीज

बागलकोट जिले में 584, बल्लारी जिले में 1622, बेलगावी जिले में 1502, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 1265, बीदर जिले में 185, चामराजनगर जिले में 535, चिकबल्लापुर जिले में 595, चिकमगलूरु जिले में 1093, चित्रदुर्ग जिले में 454, दक्षिण कन्नड़ जिले में 1787, दावणगेरे जिले में 292, धारवाड़ जिले में 901, गदग जिले में 459, हासन जिले में 2443, हावेरी जिले में 267, कलबुर्गी जिले में 832, कोडुगू जिले में 483, कोलार जिले में 778, कोप्पल जिले में 630, मंड्या जिले में 1188 नए संक्रमित मिले हैं।
मैसूरु जिले में 2489 नए संक्रमित

मैसूरु जिले में 2489, रायचूर जिले में 467, रामनगर जिले में 524, शिवमोग्गा जिले में 1081, तुमकूरु जिले में 2302, उडुपी जिले में 1146, उत्तर कन्नड़ जिले में 1226, विजयपुर जिले में 789 और यादगीर जिले में 343 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो