बैंगलोर

कर्नाटक में 7,178 नए मामलों के साथ और भी तेज हुई संक्रमण की रफ्तार

Karnataka Coronavirus Cases Updates
तीन हजार के पार हुई कुल मृतकों की संख्या
बेंगलूरु में 2,665 नए पॉजिटिव

बैंगलोरAug 08, 2020 / 08:56 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कर्नाटक में शनिवार को कोरोना और भी विकराल रूप में सामने आया जब राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 7,178 नए मामले सामने आए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन में राज्य में सात हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 2,665 नए मरीज बेंगलूरु में मिले हैं। वहीं शनिवार को राज्य में 5006 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना के 79,465 एक्टिव मामले हैं।
राज्य में शनिवार को कोरोना के संक्रमण से मृतकों की संंख्या 3,091 हो गई।

93 मरीजों की मौत

राज्य में शनिवार को कुल 93 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 18 की मौत बेंगलूरु में हुई है।
बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 33,726

बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 33,726 हो गई। जिले में शनिवार को 2,229 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1,218 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 2,665, बेल्लारी जिले में 607, उडुपी में 313, बेलगावी जिले में 302, रायचूरु जिले में 295, कलबुर्गी में 261, धारवाड़ में 261, यादगिरी में 200, दक्षिण कन्नड़ जिले में 194, तुमकुरू में 177, कोप्पल में 163, बागलकोट में 149, विजयपुर जिले में 143, मैसूरु में 138, हासन जिले में 133, दावणेगेरे जिले में 132, उत्तर कन्नड़ जिले में 117, मंड्या में 101 नए संक्रमित मिले हैं।
बेंगलूरु में 328 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 328 मरीजों सहित राज्य में कुल 683 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 45, हासन में 41 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.