scriptकर्नाटक में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,7,883 नए संक्रमित | Corona breaks all records in Karnataka, 7,883 new infected | Patrika News

कर्नाटक में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,7,883 नए संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Aug 12, 2020 09:00:02 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में भी कोरोना के अपूर्व मामले
राज्य में 7, 034 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

corona_update.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए नई छलांग लगाई। बुधवार को कुल 7,883लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 2,802 नए मरीज बेंगलूरु में मिले हैं। बुधवार को राज्य में 7,034 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना के 80,343 एक्टिव मामले हैं।
113 मरीजों की मौत

राज्य में बुधवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 113 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 23 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 33,489
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 33,489 हो गई। जिले में सोमवार को 2360 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1,316 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 2802, बेल्लारी जिले में 635 नए मरीज मिले हैं जबकि बुधवार को जिले में नौ लोगों की मौत हो गई। मैसूरु जिले में 544 मरीज मिले हैं जबकि बुधवार को मैसूरु जिले में 11 लोगों की मौत हो गई।
बेलगावी जिले में 314, धारवाड़ में 269, उडुपी में 263, हासन में 258, दावणगेरे जिले में 239, दक्षिण कन्नड़ जिले में 229, कोप्पल जिले में 202, रायचूर जिले में 191, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 182, बागलकोट जिले में 170, गदग में 148, कलबुर्गी में 144, हावेरी में 132, विजयपुर में 121, मंड्या में 121 नए संक्रमित मिले हैं।
बेंगलूरु में 336 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 336 मरीजों सहित राज्य में कुल 701 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 33, हासन में 46 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो