scriptकर्नाटक में डेढ़ लाख के पार हुए कोरोना के मामले | Corona cases exceeded 1.5 lakh in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में डेढ़ लाख के पार हुए कोरोना के मामले

locationबैंगलोरPublished: Aug 05, 2020 08:19:22 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बुधवार को 5619 नए मामले
5407 मरीज हुए डिस्चार्ज
बेंगलूरु में 1848 नए कोरोना पॉजिटिव

vidhana_soudha_03.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई। राज्य में अभी तक 1, 51,449 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 74, 679 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 2804 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के 73,958 एक्टिव मामले हैं।
राज्य में बुधवार को जहां 5407 मरीजों ने कोरोना को मात दी वहीं 5619 नए मामले भी सामने आए। वहीं राजधानी बेंगलूरु में कोरोना के 1848 नए संक्रमित मिले हैं।

100 मरीजों की मौत
राज्य में बुधवार को कुल 100 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 29 की मौत बेंगलूरु में हुई है।
बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 32,757

बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 32,757 हो गई। जिले में बुधवार को 3083 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1163 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां मिले कितने मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 1848, बेल्लारी जिले में 631, बेलगावी जिले में 293, मैसूरु जिले में 261, दावणगेरे में 224, धारवाड़ जिले में 199, कलबुर्गी में 197, उडुपी में 173, कोप्पल जिले में 154, दक्षिण कन्नड़ जिले में 149, बागलकोट में 149, हासन में 137, चिकबल्लापुर में 129, उत्तर कन्नड़ में 125, मंड्या में 122 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बेंगलूरु में 324 मरीज आईसीयू में
बेंगलूरु शहरी जिले में 324 मरीजों सहित राज्य में कुल 633 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 39, हासन में 39 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो