scriptकर्नाटक में बुधवार को तीन हजार के पार हुए कोरोना के मामले | Corona cases exceeded three thousand in Karnataka on Wednesday | Patrika News

कर्नाटक में बुधवार को तीन हजार के पार हुए कोरोना के मामले

locationबैंगलोरPublished: Jul 15, 2020 08:34:46 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
कर्नाटक में बुधवार को तीन हजार के पार हुए कोरोना के मामले
बेंगलूरु में 1975 नए कोरोना पॉजिटिव

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्घि ने बुधवार को नई रफ्तार पकड़ी। राज्य में पहली बार कोरोना के तीन हजार से अधिक
मामले सामने आए हैं। इनमें से 1975 मामले बेंगलूरु में सामने आए हैं। राज्य में बुधवार को कुल 87 लोगों की मौत हो गई जबकि इनमें से 60 की
मौत बेंगलूरु में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 1975, धारवाड़ जिले में 139, बेल्लारी 136, मैसूरु जिले में 99, विजयपुर में 80,
दक्षिण कन्नड़ जिले में 76, कलबुर्गी जिले में 67, उडुपी में 52 नए संक्रमित पाए गए हैं।
इसी तरह यादगिरी जिले में 49, उत्तर कन्नड़ जिले में 48, बेलगावी में 41, गदग में 39, बीदर में 35, दावणगेरे जिले में 35, बागलकोट जिले में
34, चिकबल्लापुर जिले में 32, मंड्या में 31, शिवमोग्गा में 29, रायचूर में 26, हासन जिले में 25 नए संक्रमित मिले हैं।
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 17,051 हो गई। शहर में आज 60 मरीजों को मिलाकर 437लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में बुधवार को 1076 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इनमें बेंगलूरु शहरी जिले में463 लोगों को छुट्टी दी गई। बेंगलूरु में कोविड-19 के
पॉजिटिव मामलों की संख्या बुधवार को 22,944 हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो