कर्नाटक में कोरोना की रफ्तार और बढ़ी
- 10 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज

- दूसरे दिन भी हजार से ज्यादा संक्रमित
- 479 डिस्चार्ज, चार मौतें
बेंगलूरु. कर्नाटक में बुधवार को कोरोना की रफ्तार (Corona cases rise in Karnataka) और बढ़ गई। करीब 80 दिनों के बाद राज्य में कोविड के नए मामले एक हजार के पार होने के दूसरे दिन बुधवार को भी नए संक्रमितों की संख्या हजार से ज्यादा रही। राज्य में बुधवार को कोविड के 1,275 नए मरीज मिले जबकि मंगलवार को नए मामलों की संख्या 1,135 रही थी। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो 10,220 पहुंच गई है।
अब तक संक्रमित 9,63,614 लोगों में से 9,40,968 ने कोरोना वायरस को मात दी है। इनमें से 479 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में कोविड से कुल 12,407 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से चार मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। राज्य में पॉजिटिविटी दर 1.47 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी दर 97.64 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।
दो करोड़ से ज्यादा सैंपल की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 5,983 रैपिड एंटीजन और 80,665 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 86,648 नए सैंपल जांचे। अब तक दो करोड़ से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं।
61 फीसदी से ज्यादा मामले बेंगलूरु से
785 से ज्यादा मरीज मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। बेंगलूरु में एक्टिव मरीजों की तादाद 7,344 पहुंच गई है। 4,13,485 मरीजों में से 4,01,610 ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है। बेंगलूरु में कोविड से 4,530 मरीजों की मौत हुई है।
दक्षिण कन्नड़ जिले में 72, कलबुर्गी जिले में 61, बीदर जिले में 47, उडुपी जिले में 42 और मैसूरु जिले में 35 नए मामले सामने आए हैं।
1.5 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
राज्य में बुधवार को 1,51,135 लोगों ने कोराना टीका लगवाया। इसके साथ ही टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 18,21,176 पहुंच गई है। इनमें 6,55,162 लाभान्वित वरिष्ठ नागरिक हैं।
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 से 60 उम्र वर्ग के 26,532 और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 1,12,133 लोगों का बुधवार को टीकाकरण हुआ। 3,442 स्वास्थ्यकर्मियों ने पहली और 2,773 ने दूसरी डोज लगवाई। 2,291 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली जबकि 3,964 ने दूसरी खुराक ली।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज