scriptकोरोना : कर्नाटक में 11 हजार के पार हुए मामले, मृत्यु दर 1.63 फीसदी | corona count crosses 11000 mark in Karnataka | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में 11 हजार के पार हुए मामले, मृत्यु दर 1.63 फीसदी

locationबैंगलोरPublished: Jun 27, 2020 09:10:06 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

-24 घंटों में कोरोना के 445 पॉजिटिव मामले, 10 मरीज की मौत

Coronavirus: वडोदरा में 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

Coronavirus: वडोदरा में 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

बेंगलूरु. कर्नाटक में 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 445 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 10 मरीजों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 180 हो गई है। 246 मरीज कोरोना से उबरने में कामयाब रहे। शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सभी अपने-अपने घर लौट गए। प्रदेश में अब तक मिले पुष्ट 11,005 मरीजों में से 6,916 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3,905 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। आइसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या शुक्रवार को 178 हो गई। इनमें से 123 मरीज बेंगलूरु के अस्पतालों के आइसीयू में हैं।

445 नए मामलों में से 21 मामले अंतरराष्ट्रीय व 65 मामले अंतर-राज्जयीय यात्रा से जुड़े हैं। 10 में से तीन मृतक बेंगलूरु शहर से हैं। बल्लारी जिले में एक, कलबुर्गी में एक, बीदर में एक, बागलकोट में एक, शिवमोग्गा में एक, धारवाड़ में एक सहित कोलार जिले में एक मौत हुई हैं।

बेंगलूरु शहरी जिले में 144 मरीजों की पुष्टि हुई हैं। जिले में अब तक 1935 लोग कोरोना की जद में आ ुचुके हैं। 526 मरीज ठीक हुए हैं और 1327 मरीजों का उपचार जारी है। जिले में कोरोना के कुल 82 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। हालांकि एक मरीज की मौत गैर-कोविड कारणों से हुई थी।
144 में इन्फ्लूएंजा लाइक इंफेक्शन यानी आइएलआइ (जुकाम, खांसी व बुखार के मरीज) के 76 और सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआइ) के चार मामले हैं। 44 मरीजों में संक्रमण के कारणों का पता नहीं चला है। चार मरीज दुबई से लौटे हैं। 12 लोग अन्य मरीजों से संक्रमित हुए हैं।

बल्लारी जिले में 47 मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें से 14 मरीजों में संक्रमण के कारणों का पता नहीं चला है। एसएआरआइ के छह और आइएलआइ के चार मामले सामने आए हैं। 20 लोग अन्य मरीजों से संक्रमित हुए हैं।

कलबुर्गी जिले में 42 मरीज मिलने ेसे कुल संक्रमितों की तादाद 1331 पहुंच गई है। 42 में से 31 मरीज महाराष्ट्र से लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले के बाद कलबुर्गी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। कलबुर्गी जिले में कुल 15 मरीजों की मौत हुई है।

कोप्पल जिले में मिले 36 मरीजों में से चार लोग अन्य मरीजों से संक्रमित हुए हैं। आइएलआइ के तीन मामले सामने आए हैं। शेष मरीज दिल्ली, ओडिशा और आंध्र प्रदेश से लौटे हैं।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 33 मरीजों की पुष्टि हुई है। एक मरीज सउदी अरब, छह मरीज कतर और दो मरीज द मन से लौटा है। आइएलआइ के चार व एसएआरआइ के दो मामले हैं। 10 मरीज अन्य मरीजों से संक्रमित हुए।

धारवाड़ जिले में 30 मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें आइएलआइ के 20 मामले हैं। चार मामलों में संक्रमण के कारणों का पता नहीं चला है।

रायचूर जिले में 14, गदग जिले में 12, चामराजनगर जिले में 11, उडुपी जिले में नौ, यादगीर जिले में सात, मंड्या, उत्तर कन्नड़, बागलकोट, शिवमोग्गा और कोलार जिले में छह-छह, मैसूरु जिले में पांच, चामराजनगर व कोडुगू जिले में चार-चार, हासन और बेंगलूरु ग्रामीण जिले में तीन-तीन, विजयपुर, तुमकूरु व हावेरी जिले में दो-दो, बिदर, बेलगावी, दावणगेरे, चित्रदुर्ग व चिक्कबल्लापुर में एक-एक मरीज मिले हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो