scriptकर्नाटक में महा रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, बुधवार को मिले 267 मरीज | Corona gaining speed in Karnataka, 267 patients found on Wednesday | Patrika News

कर्नाटक में महा रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, बुधवार को मिले 267 मरीज

locationबैंगलोरPublished: Jun 03, 2020 07:51:12 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
इनमें से 226 महाराष्ट्र से लौटे लोग
कलबुर्गी में 105, उडुपी में 62 मरीज
बेंगलूरु शहरी जिले में 20 मरीज
दावणगेरे में महिला की मौत

covid-19 in karnataka
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना की भयावह रफ्तार बुधवार को भी बरकरार रही। बुधवार को राज्य में 267 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से 226 महाराष्ट्र से लौटे हुए लोग हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 388 मरीज मिले थे।
बुधवार को संक्रमित मिले 267 में सर्वाधिक 105 कलबुर्गी जिले में मिले हैं। कलबुर्गी में मंगलवार को सौ मरीज मिले थे। उडुपी जिले में 62 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो बेंगलूरु शहरी जिले में कुल 20 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
मंड्या में कुल 13, यादगिरि जिले में 9 व रायचूरु जिले में 35 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। विजयपुर में छह, मैसूरु में दो लोग संक्रमित मिले हैं।

बुधवार को कुल 111 लोग कोरोना को परास्त करने में कामयाब रहे
राज्य के लिए अच्छी खबर यह है कि एक ओर जहां कोरोना की चपेट में आनेवाले मरीजों की संख्या दो सौ-तीन सौ का आंकड़ा पार करने लगी है वहीं कोरोना को परास्त करनेवाले लोग भी शतक लगा रहे हैं। मंगलवार को 75 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली थी वहीं बुधवार को कुल 111 लोग कोरोना को परास्त करने में कामयाब रहे।
80 वर्षीय महिला की मौत

बुधवार को दावणगेरे में एक 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसे बुखार, जुकाम व सांस लेने में समस्या के कारण अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत के बाद महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4063 हो गई है। इनमें से 1514 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 2494 हो गई है।
हासन में 28 लोगों ने दी कोरोना को मात
बुधवार को हासन में कुल 28 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे। वहीं बेंगलूरु शहरी जिले में 19 व दावणगेरे में 13 मरीजों ने महामारी से जीवन की जंग जीती। चिकबल्लापुर में 13,दक्षिण कन्नड़ जिले में नौ, बेलगावी में सात, बल्लारी में पांच, बागलकोट में पांच मरीज अस्पताल से घर लौटे। शिवमोग्गा में चार, विजयपुर में तीन लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो