scriptकर्नाटक में कोरोना का कहर, राज्य में 52, बेंगलूरु में 40 की मौत | Corona havoc in Karnataka, 52 in the state, 40 died in Bengaluru | Patrika News

कर्नाटक में कोरोना का कहर, राज्य में 52, बेंगलूरु में 40 की मौत

locationबैंगलोरPublished: Apr 12, 2021 07:45:40 pm

सोमवार को 9579 नए संक्रमित
बेंगलूरु में 6387 संक्रमित

covid_with_logo.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना (Coronavirus in Karnataka) का कहर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण ने 9579 लोगों को चपेट में लिया है। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 52 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 40 लोगों की मौत बेंगलूरु में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में 2७६७ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या ७५,९८५ हो गई है। सोमवार तक राज्य में कोविड से कुल १२,941 मरीजों की मौत हुई है।
बेंगलूरु शहरी जिले में सोमवार को नए मामलों की संख्या 6387 रही। जबकि 1184 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
नए मामले कहां और कितने
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सबसे ज्यादा 465 मामले बीदर में सामने आए हैं। वहीं 335 मामले कलबुर्गी जिले में सामने आए हैं। मैसूरु में 362, तुमकूरू में 239 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 192, बल्लारी में 132, हासन जिले में 113, उडुपी में 101 लोग संक्रमित पाए गए हैं। विजयपुर में 122, चिकबल्लापुर में 120, कोलार में 96, धारवाड़़ जिले में 91 संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल 470 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो