scriptकर्नाटक में कोरोना की भयावह रफ्तार, 12 दिन में एक लाख नए मरीज | Corona in Karnataka: one lakh new patients in 12 days | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में कोरोना की भयावह रफ्तार, 12 दिन में एक लाख नए मरीज

Karnataka Coronavirus Cases
12 दिन में 1056 मरीजों की मौत

बैंगलोरOct 01, 2020 / 03:17 pm

Santosh kumar Pandey

corona_update_6325022_835x547nnew.jpg
बेंगलूरु. राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृध्दि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़़ों के अनुसार राज्य में कोरोना की रफ्तार भयानक रूप से तेज हो चुकी है। राज्य में पिछले १२ दिनों में एक लाख से अधिक नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से लगभग 38 प्रतिशत लोग राजधानी बेंगलूरु में संक्रमित हुए हैं।
राज्य में 18 सितम्बर को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 502982 थी वहीं 30 सितम्बर को यह संख्या बढक़र 601767 हो गई। इस अवधि के दौरान राज्य में कुल एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई। बता दें कि 18 सितम्बर को जहां कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 7808 रही वहीं 30 सितम्बर को मृतकों की संख्या बढक़र 8864 हो चुकी थी।
एक लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले

मालूम हो कि राज्य में पहली बार कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंचने में 141 दिन लगे थे। फिलहाल, राज्य में एक लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
एक ही दिन में 94,886लोगों की कोरोना जांच

बता दें कि कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में 94,886लोगों की कोरोना जांच की गई। राज्य में बुधवार को 8856 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा संक्रमित बेंगलूरु में मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 4226 रही। बुधवार को कोरोनो को परास्त करके घर लौटने वालों की संख्या 8890 रही।

Home / Bangalore / कर्नाटक में कोरोना की भयावह रफ्तार, 12 दिन में एक लाख नए मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो