scriptकोरोना वायरस : सबसे अधिक एक्टिव केस कर्नाटक मेें | corona : karnataka has the most active cases | Patrika News

कोरोना वायरस : सबसे अधिक एक्टिव केस कर्नाटक मेें

locationबैंगलोरPublished: May 12, 2021 04:00:59 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 24 घंटे में 39510 पॉजिटिव, 22584 डिस्चार्ज, 480 मौतें

कोरोना वायरस : सबसे अधिक एक्टिव केस कर्नाटक मेें

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना के कुल मामलों की संख्या मंगलवार को 20 लाख से यादा हो गई। संक्रमण और रिकवरी के मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5.87 लाख से यादा हो गई, जो देश के किसी भी राज्य में सर्वाधिक है। कोरोना के सर्वाधिक 51.79 लाख मामले वाले महाराष्ट्र में मंगलवार को करीब 5.59 लाख उपचाराधीन मरीज थे।

70 फीसदी से कम हुई रिकवरी दर
राÓय में बीते 24 घंटे में कोविड के 39,510 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 20,13,193 पहुंच गई। हालांकि, 1,40,5869 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 22,584 लोगों को मंगलवार को छुट्टी मिली। राÓय में अब 5,87,452 एक्टिव मामले हैं। कोविड से अब तक 19,852 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 480 मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। राÓय में रिकवरी दर 69.83 फीसदी और मृत्यु दर 0.98 फीसदी है।

बेंगलूरु शहर में 3.62 लाख से यादा एक्टिव मरीज
39,510 नए मरीजों में से 15,879 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिला में मिले हैं। कुल 9,83,519 मरीजों में से 6,12,132 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बेंगलूरु में 3,62,696 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से अब तक कुल 8,690 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 259 मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। 5,378 मरीजों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। बेंगलूरु में रिकवरी दर 62.23 फीसदी और मृत्यु दर 0.88 फीसदी है।

कई जिलों में घटे नए मरीज
बागलकोट जिले में 676, बल्लारी में 1558, बेलगावी में 755, बेंगलूरु ग्रामीण में 688, बीदर में 158, चामराजनगर में 411, चिकबल्लापुर में 609, चिकमगलूरु में 915, चित्रदुर्ग में 193, दक्षिण कन्नड़ में 915, दावणगेरे में 212, धारवाड़ में 740, गदग में 456, हासन में 354, हावेरी में 465, कलबुर्गी में 971, कोडुगू में 892, कोलार में 913, कोप्पल में 414, मंड्या में 1359, मैसूरु में 2170, रायचूर में 763, रामनगर में 440, शिवमोग्गा में 1108, तुमकूरु में 2496, उडुपी में 1083, उत्तर कन्नड़ में 1084, विजयपुर में 485 और यादगीर जिले में 426 नए मरीजों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने राÓय में गत 24 घंटे में 11,579 रैपिड एंटीजन और 1,04,659 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,16,238 नए सैंपल जांचे।

18-44 वर्ष के 20278 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
राज्य में मंगलवार को 18-44 वर्ष के 20278 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अब तक इस उम्र वर्ग के कुल 41803 लोगों का टीकाकरण हुआ है। बीते एक दिन में कुल 1,26,806 लोगों का टीकाकरण हुआ। गत 116 दिनों में 1,07,59,572 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो