scriptकर्नाटक में खतरे के नए निशान पर कोरोना, 7908 नए मामले | Corona on the new danger mark, 7, 908 new cases | Patrika News

कर्नाटक में खतरे के नए निशान पर कोरोना, 7908 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Aug 14, 2020 10:30:41 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
राज्य में 5,257 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
बेंगलूरु में 2, 452 नए संक्रमित

corona_update.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना ने खतरे के नए निशान को छुआ। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,908 नए मामले सामने आए हैं।

इनमें से 2452 नए मरीज बेंगलूरु में मिले हैं। शुक्रवार को राज्य में 5257 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना के 80,884 एक्टिव मामले हैं।
104 मरीजों की मौत
राज्य में शुक्रवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 104 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 22 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 35,115
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 35,115 हो गई। जिले में शुक्रवार को 463 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1360 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 2452, बेल्लारी जिले में 608, शिवमोग्गा जिले में 413 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेल्लारी में शुक्रवार को नौ व शिवमोग्गा जिले में तीन मरीजों की मौत हो गई। दावणगेरे जिले में 351 नए संक्रमित मिले हैं। बेलगावी जिले में 334, उडुपी जिले में 322, दक्षिण कन्न्ड़ जिले में 307, मैसूरु जिले में 291 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। कलबुर्गी में 229, रायचूर जिले में 220, धारवाड़ जिले में 219, गदग में 190, तुमकुरू जिले में 185, बागलकोट में 171, मंड्या जिले में 163 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बेंगलूरु में 330 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 330 मरीजों सहित राज्य में कुल 747 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 36, हासन में 53 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो