scriptकर्नाटक में बढ़े कोरोना के मरीज | Corona patients increased in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में बढ़े कोरोना के मरीज

locationबैंगलोरPublished: Feb 26, 2021 10:50:34 pm

शुक्रवार को 571 नए संक्रमित
बेंगलूरु में 368 नए संक्रमित
चार संक्रमितों की मौत

corona1.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में शुक्रवार को लगभग दो माह के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच सौ से ज्यादा हुई है। शुक्रवार को 571 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार इनमें सबसे ज्यादा संख्या में बेंगलूरु में संक्रमित मिले हैं। बेंगलूरु में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या 368 रही। राज्य में शुक्रवार को 642 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 5501

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 5501 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 3754 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में शुक्रवार को 498 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4469 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को बागलकोट में 0, बेल्लारी जिले में 10, बेलगावी जिले में 7 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 7, बीदर में 5, चामराजनगर जिले में 7, चिकबल्लापुर जिले में 1, चिकमगलूर में 2, चित्रदुर्गा जिले मे ं7, दक्षिण कन्नड जिले में 22, दावणगेरे में 1, धारवाड़ जिले में 4, गदग जिले में 1, हासन में 10, हावेरी जिले में 3, कलबुर्गी जिले में 21, कोडगू जिले में 4, कोलार जिले में 4, कोप्पल जिले में 4, मंड्या जिले में 3 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 36 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 36, रायचूर जिले में 0, रामनगर में 1, शिवमोग्गा में 3, तुमकूरु में 18, उडुपी जिले में 8, उत्तर कन्नड़ जिले में 5, विजयपुर में 8, यादगिरी में 1 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो